For the best experience, open
https://m.hastakshep.com
on your mobile browser.
Advertisement

अडानी को बचाने के लिए स्वामी प्रसाद और अखिलेश यादव कर रहे भाजपा की मदद?

सपा और भाजपा के नेता आपसी सहमति से जातिवादी टिप्पणियां करके राजनीतिक बहस का स्तर गिरा रहे हैं, इसका कुल मकसद मोदी सरकार पर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से लोगों का ध्यान हटाना है.
अडानी को बचाने के लिए स्वामी प्रसाद और अखिलेश यादव कर रहे भाजपा की मदद
Advertisement

जातियों पर टिप्पणी का मकसद कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान हटाना है- शाहनवाज़ आलम

स्वामी प्रसाद मौर्य को चाहिए कि अपनी बेटी को संसद से इस्तीफा दिलवा दें

लखनऊ, 10 फरवरी 2023. अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि सपा और भाजपा के नेता आपसी सहमति से जातिवादी टिप्पणियां करके राजनीतिक बहस का स्तर गिरा रहे हैं, इसका कुल मकसद मोदी सरकार पर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से लोगों का ध्यान हटाना है.

आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य मनुवाद पर रोज़ टिप्पणी कर रहे हैं अगर उन्हें सचमुच मनुवाद से दिक़्क़त होती तो अपनी बेटी और बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या जी से इस्तीफा दिलवा चुके होते. उन्होंने कहा कि स्वामी जी को मनुवाद के बारे में इतना ज्ञान भाजपा में मन्त्री रहते क्यों नहीं आया यह भी लोगों को बताना चाहिए.

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मुसलमानों को समझना चाहिए कि जातिवाद पर बयानबाज़ी का पूरा खेल ही अदानी के भ्रष्टाचार पर घिरी मोदी सरकार को ऐसी बहसों से राहत पहुँचाना है. और ऐसे कामों के लिए अगंभीर छवि वाले विपक्षी नेताओं को भाजपा ने लगा रखा है. यह नहीं भूलना चाहिए कि यही स्वामी प्रसाद मौर्या जी भाजपा में रहते हुए मुस्लिम महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान दिया करते थे.

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि मोहन भागवत के जिस बयान से पूरा प्रकरण शुरू हुआ उसमें उन्होंने यह भी कहा था कि युवा सरकारी नौकरियों के पीछे न भागें. लेकिन सपा के नेता रोजगार के सवाल पर भागवत को घेरने के बजाए जाति पर बहस करने लगे. जबकि मोदी को युवाओं का वोट ही इसलिए मिला था कि उन्होंने हर साल युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था.

Advertisement

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अखिलेश यादव अपने को शूद्र बताकर मुख्यमंत्री आवास खाली करने के बाद उसके गंगा जल से धोये जाने पर तो सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन यह नहीं बता रहे हैं कि 2012 में सपा के पक्ष में जनादेश आने और उनके मुख्यमन्त्री का शपथ लेने तक 11 जगहों पर उनके कार्यकर्ताओं ने किस विचारधारा के तहत दलितों के घर जलाए थे.

अडानी को बचाने के लिए स्वामी प्रसाद और अखिलेश यादव कर रहे भाजपा की मदद? hastakshep

Shahnawaz Alam on Swami Prasad Maurya

Advertisement
Tags :
Author Image

उपाध्याय अमलेन्दु

View all posts

Hastakshep.com आपका सामान्य समाचार आउटलेट नहीं है। हम क्लिक पर जीवित नहीं रहते हैं। हम विज्ञापन में डॉलर नहीं चाहते हैं। आपके समर्थन के बिना हम अस्तित्व में नहीं रहेंगे।
Advertisement
×